कट्टर सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ जयपुर में हुआ मुकदमा दर्ज, खातीपुरा निवासी कैशल्या देवी ने दर्ज करवाया है मुकदमा, सोलंकी के खिलाफ बजाज नगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, पायलट गुट के विधायक सोलंकी पर महिला ने जमीन हड़पने के लगाए आरोप, DCP ईस्ट को शिकायत करने के बाद बजाज नगर थाने में केस दर्ज चाकसू स्थित 38 लाख की जमीन खुद के नाम पर करने के लगे आरोप, जमीन की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से सोलंकी द्वारा अपने नाम करने के है आरोप, वही महिला और उसके पति को गांधीनगर स्थित सरकारी आवास पर बुलाया था, अब पुलिस ने सोलंकी सहित अन्य लोगों के खिलाफ किया है केस दर्ज, महिला का कहना है कि चाकसू से कई लोग विधायक के गांधी नगर सरकारी आवास पर लेकर आए और जमीन की रजिस्ट्री वेद प्रकाश सोलंकी के नाम पर करवा ली और इस रजिस्ट्री के पेटे किसी भी तरह की राशि का नहीं किया गया भुगतान, इस मामले में सोलंकी का नहीं आया अभी तक कोई बयान