c324f73e a758 4478 840f ca89295598cf
c324f73e a758 4478 840f ca89295598cf

राजस्थान के खींवसर से विधायक व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, चुनाव के दौरान दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल पर 19 अप्रेल को समर्थकों के साथ कुचेरा में सड़क जाम करने, आचार संहिता के बीच बिना स्वीकृति सभा करने का है आरोप, कुचेरा पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार, भाजपा की नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व कुचेरा निवासी कैलाश मिर्धा ने सामान्य पर्यवेक्षक के समक्ष सौपी थी इस संबंध में शिकायत, ​शिकायत में बताया गया था कि हनुमान बेनीवाल व अन्य व्य​क्तियों ने नागौर जिले में धारा 144 का किया है उल्लंघन, विधायक बेनीवाल ने लोगों की भीड़ इकट्ठी करके थाने भेजने का किया है आह्वान, उन्होंने उस दौरान मोजूद लोगों को किया संबो​धित, सभा व जुलूस या अन्य किसी आयोजन की बेनीवाल द्वारा नहीं ली गई है अनुमति, 19 अप्रेल को कुचेरा कस्बे में दो पक्षों में आपसी झड़प हुई एवं बेनीवाल ने बस स्टैंड की आम सड़क पर लोग एकत्रित करके आवागमन किया है बा​धित, ज्योति मिर्धा एवं कैलाश की ओर से निर्वाचन विभाग को सौंपी गई ​शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच परीक्षण करवाकर भेजी गई पुलिस अधीक्षक को, पुलिस ने खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल व अन्य के विरुद्ध मामला धारा 143, 147, 283, 188 भादस की श्रेणी में आने से नियमानुसार दर्ज किया मुकदमा, मामला विधायक के ​खिलाफ होने से आगे का अनुसंधान करेगी सीआइडीसीबी

Leave a Reply