प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, गोलाई मोड़ पर एक गाड़ी ने विधायक भांबू की गाड़ी को मारी टक्कर, हादसे के बाद विधायक भांबू को ले जाया गया अस्पताल, एक निजी अस्पताल में ले जाया गया विधायक राजेंद्र भांबू को, दांईं आंख के पास लगी विधायक को चोट, चोट पर पट्टी करने के बाद दी गई अस्पताल से छुट्टी