311 मतों से लोकसभा में पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, पीएम मोदी ने की अमित शाह की तारीफ

बीजेडी, एलजेपी, अकाली दल, JDU, YSRCP, NDPP, MNF, NPF, NPP, PMK ने बिल का समर्थन किया जबकि कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम, CPI, AIUDF, RSP, SKM ने बिल का विरोध किया

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. आखिर देर रात तक चले भारी हंगामे और चर्चा के बाद नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया. बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 80 वोट पड़े. इस बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को साफ तौर पर समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से सराहना करता हूं.

गौरतलब है कि सोमवार दोपहर को गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में पेश किया. जिसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों ने बिल पर अपनी राय रखी. चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि नेहरू-लिकायत समझौते में भारत और पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखने का करार किया लेकिन पाकिस्तान ने इस करार का पूरा पालन नहीं किया. गृहमंत्री ने कहा कि 48 सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया. कई सदस्यों ने आर्टिकल-14 का हवाला देते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया. मैं कहना चाहता हूं कि किसी भी तरह से ये बिल गैर संवैधानिक नहीं है. न ही ये आर्टिकल-14 का उल्लंघन करता है.

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि अमित शाह ने चर्चा के दौरान सांसदों की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब भी दिया. मैं इसके लिए विशेष सराहना करता हूं. पीएम मोदी ने कहा, “मैं नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को साफ तौर पर समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से सराहना करता हूं. उन्होंने लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान सांसदों की ओर से उठाए गए कई बिंदुओं पर विस्तार से जवाब भी दिया.”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मुझे खुशी है कि लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक बहस के बाद नागरिकता (संशोधन) बिल, 2019 पास हुआ. मैं उन सभी सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बिल का समर्थन किया. यह बिल भारत के सदियों पुराने मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है.”

बता दें, ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए नागरिकता संशोधन बिल का बीजेडी, एलजेपी, अकाली दल, JDU, YSRCP, NDPP, MNF, NPF, NPP, PMK ने समर्थन दिया है. जबकि कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम, CPI, AIUDF, RSP, SKM ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया.

Leave a Reply