पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश में इस समय जो सबसे ज्यादा का मुद्दा है, वो है नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill). CAB बिल लोकसभा से पास हो चुका है और राज्यसभा में पेश होना है. सदन के साथ साथ ये मुद्दा अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर #भारतमेरेबापकाहै और #किसीकेबापकाभारतथोड़ीहै हैशटैग काफी ट्रेंडिंग में हैं. दोनों हैशटैग पर एक दिन में 1.5 लाख से ज्यादा टवीट हो चुके हैं. इन सभी टवीट में सोशल मीडिया यूजर्स की सीएबी बिल पर बहस छिड़ गई है कि ये बिल सही है या गलत. कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया भी का है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर उठ रही उन्नाव पीड़िता के लिए इंसाफ की आवाज
एक यूजर ने टवीट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमने हजार बार लोगों को यह कहते हुए सुना है कि यह देश गांधी का है और महात्मा गाँधी हमारे राष्ट्रपिता हैं, फिर यह स्वीकार करने में क्या हर्ज है कि यह देश मेरे पिता का है.
हमने हजार बार लोगों को यह कहते हुए सुना है कि यह देश गांधी का है
और महात्मा गाँधी हमारे राष्ट्रपिता हैं
फिर यह स्वीकार करने में क्या हर्ज है कि यह देश मेरे पिता का है
??????????????????#भारतमेरेबापकाहै— Chinmay (@Chinmay13308636) December 10, 2019
एक अन्य यूजर ने CAB बिल का मतलब समझाया है. उन्होंने टवीट करते हुए पोस्ट किया सीएबी मतलब चुपके से घुसने नहीं देंगे.
CAB- चुपके से घुसने नही देंगे!
NRC- चोरी से रहने नही देंगे!
PCB- थोक मे पैदा करने नहीं देंगे!
UCC- हमेशा औकात मे रखेंगे!#भारतमेरेबापकाहै 😎#भारत_मेरे_बाप_की_बपौती
#भारतमेरेबापकाहै— Hindustani 👑 (@Kuldeep88567791) December 10, 2019
विनीता हिंदूस्तानी नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘यह देश आतंकी समर्थकों और रेपिस्ट फॉलोअर्स के लिए नहीं है क्योंकि भारत मेरे बाप का है’.
This country belongs to native(s) of this land.
1. This country is not for “Camel Cola” drinker.
2. This country is not for “Ped0 Follower”
3. This country is not for “terr0rist supporters”.
4. This country is not for “R@pist Follower”#भारतमेरेबापकाहै pic.twitter.com/pZDtg4t36d
— Vinita Hindustani🇮🇳 (@Being_Vinita) December 10, 2019
Hindus have seen themselves killed, raped and converted, dwindling from 12.9% to 1.6% in Pakistan and from 22% to 8.5% in Bangladesh since 1947. In India, Hindus are down to 79.6% from 85%.
Onus to save Hindus is on Hindus.#भारतमेरेबापकाहै #TuesdayThoughts pic.twitter.com/knVVQtfBpW
— Ravi Singh Rj (@Rajrockstarsing) December 10, 2019
#भारतमेरेबापकाहै
CAB=No entryNRC=Check & throw
Population Control=No pig breeding
UCC=Keep under control#भारतमेरेबापकाहै
— #आनन्द कन्द 2.0🇮🇳 (@Anand7chaudhary) December 10, 2019
Its important to understand that the CAB is great for us.
#भारतमेरेबापकाहै pic.twitter.com/4JvlOuHYh6— kabir grover (@iamkabirgrover) December 10, 2019