‘CAB मतलब चुपके से घुसने नहीं देंगे क्योंकि भारत मेरे बाप का है’

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश में इस समय जो सबसे ज्यादा का मुद्दा है, वो है नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill). CAB बिल लोकसभा से पास हो चुका है और राज्यसभा में पेश होना है. सदन के साथ साथ ये मुद्दा अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर #भारतमेरेबापकाहै और #किसीकेबापकाभारतथोड़ीहै हैशटैग काफी ट्रेंडिंग में हैं. दोनों हैशटैग पर एक दिन में 1.5 लाख से ज्यादा टवीट हो चुके हैं. इन सभी टवीट में सोशल मीडिया यूजर्स की सीएबी बिल पर बहस छिड़ गई है कि ये बिल सही है या गलत. कुछ यूजर्स ने इसे म​जाकिया भी का है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर उठ रही उन्नाव पीड़िता के लिए इंसाफ की आवाज

एक यूजर ने टवीट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमने हजार बार लोगों को यह कहते हुए सुना है कि यह देश गांधी का है और महात्मा गाँधी हमारे राष्ट्रपिता हैं, फिर यह स्वीकार करने में क्या हर्ज है कि यह देश मेरे पिता का है.

एक अन्य यूजर ने CAB बिल का मतलब समझाया है. उन्होंने टवीट करते हुए पोस्ट किया सीएबी मतलब चुपके से घुसने नहीं देंगे.

विनीता हिंदूस्तानी नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘यह देश आतंकी समर्थकों और रेपिस्ट फॉलोअर्स के लिए नहीं है क्योंकि भारत मेरे बाप का है’.

Google search engine

Leave a Reply