Breaking News: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, लंबे समय की शांति के बाद सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बीजेपी के खिलाफ एक बार फिर खोला मोर्चा, CAA को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का कर रही है इस्तेमाल, मैं पश्चिम बंगाल में सीएए को कभी नहीं होने दूंगी लागू, जब भी कोई चुनाव आता है बीजेपी सीएए और एनआरसी को लागू करने की करती है बात, ऐसे में अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल का समय बचे होने के बाद इसने फिर से सीएए के मुद्दे को भड़काना कर दिया है शुरू, क्या बीजेपी तय करेगी कि कौन इस देश के नागरिक हैं और कौन नहीं? मतुआ भी हैं इस देश के नागरिक, 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में नहीं लौटेगी भाजपा, 2019 में देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी और तब से यह बदल गई है,’ वहीं भाजपा पर अलग राज्य की मांग उठाकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा- ‘मैं कभी नहीं होने दूंगी राज्य का विभाजन’