Breaking News: चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लागु करने को लेकर दिया बड़ा बयान, हाल ही में एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने विपक्षी दलों को दी चेतावनी, कहा- जिन लोगों को लग रहा है कि सरकार ने CAA को डाल दिया है ठंडे बस्ते में, वो गलत हैं, लोग इसे लेकर कंफ्यूजन में न रहें,’ टाइम्स नाउ नवभारत के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सीएए एक वास्तविकता है और है इस देश का कानून, इसे लागू नहीं होने को लेकर सपना देखने वाले कर रहे हैं भूल, हमें इसे लेकर नियम बनाने हैं यही कारण है कि इसे लागु करने में हो रही है देरी, पहले कोरोना के चलते ये नहीं हो पाया था लागू, लेकिन अब कोरोना खत्म हो रहा है, अब इस पर काम होगा,’ वहीं अमित शाह से प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा- ‘मामला अभी कोर्ट में इसलिए इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं क्योंकि अयोध्या के फैसले के बाद जो विवाद सामने आए हैं, उसमें इस कानून को लेकर चुनौती आई है सामने, मैं मानता हूं कि हर कानून अदालत की लीगल स्क्रूटनी से होने चाहिए पास’