कर्नाटक विस चुनाव के अलावा देश में हुए एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आए परिणाम, पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की, पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी को 58 हजार 691 वोटों से हराया, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पिछले साल 14 मार्च को लोकसभा की सदस्यता छोड़ी थी, रिंकू के जीतने के बाद आम आदमी पार्टी की लोकसभा में फिर से हुई उपस्थिति, उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर बीजेपी गठबंधन के कैंडिडेट जीते, रामपुर की स्वार सीट से बीजेपी और अपना दल के कैंडिडेट शफीक अहमद ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौधरी को 8 हजार 724 वोटों से हराया, ये सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी, मिर्जापुर की छानबे सीट से बीजेपी और अपना दल की प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 9 हजार 589 वोटों से हराया, छानबे सीट अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हुई थी, ओडिशा में झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल की कैंडिडेट दीपाली दास और मेघालय में सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय ने दर्ज की जीत.