राजस्थान के पांच विधायक बने सांसद, ऐसे में अब इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है तय, इनमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की खींवसर और राजकुमार रोत की चौरासी सीट भी है शामिल, इसके साथ ही झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला, दौसा से मुरारीलाल मीना और देवली-उनियारा से हरीश मीणा की विधानसभा सीट भी है शामिल, नागौर की खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल अपने छोटे भाई नारायण बेनीवाल या पत्नी कनिका बेनीवाल को लड़वा सकते हैं चुनाव, डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी राजकुमार रोत के करीबी पोपट खोखरिया या दिनेश को उतार सकती है मैदान में, झुंझुनूं से कांग्रेस बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला या उनकी पत्नी राजबाला को उतार सकती है मैदान में, दौसा से कांग्रेस मुरारीलाल मीना की बेटी निहारिका या उनकी पत्नी सविता मीना को उतार सकती है मैदान में, देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस उसे ही प्रत्याशी बनाएगी जिसके नाम पर सचिन पायलट और हरीश चंद्र मीना की लगेगी मुहर