राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में प्रचार करने के लिए राजनाथ सिंह, भाजपा सांसद सनी देओल सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची बनाई है. ये नेता झुंझुनूं जिले के मंडावा और नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रचार करेंगे. दोनों सीटों पर 21 अक्टूबर को उप चुनाव होने वाला है. चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकली, प्रकाश जावड़ेकर, अर्जुन राम मेघवाल के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियां होंगी.
मंडावा सीट पर भाजपा ने संतोष सीगड़ा को टिकट दिया है, जबकि खींवसर में गठबंधन के तहत हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक नारायण बेनीवाल को समर्थन दिया है. नारायण बेनीवाल आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के भाई हैं. हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक थे. उनके लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सीट खाली हो गई, जिस पर अब उनके भाई चुनाव लड़ रहे हैं. मंडावा के भाजपा विधायक नरेन्द्र कुमार के लोकसभा चुनाव जीतने से वहां की सीट खाली हुई है.