हाल ही में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी, उपचुनावों में भाजपा का दिख रहा शानदार प्रदर्शन, 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी चल रही आगे, तो वहीं बिहार की मोकामा सीट पर राजद की नीलम देवी जीती, उधर आदमपुर सीट से बीजेपी के भव्य विश्नोई आगे, उत्तरप्रदेश की लखमपुरखीरी सीट से बीजेपी के अमन गिरी चल रहे हैं आगे, वहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी 28 हजार वोटों से चल रहे हैं पीछे, धामनगर से बीजेपी उम्मीदवार भी चल रहे आगे, वहीं तेलंगाना की मनुगोडे सीट पर टीआरएस चल रही है आगे, तो उधर बिहार के गोपालगंज में चल रहा टक्कर का मुकाबला, वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना के शिंदे गुट और भाजपा को झटका, अंधेरी ईस्ट से उद्धव ठाकरे गुट की ऋतुजा लटके चल रही हैं बहुत आगे, उद्धव गुट के समर्थकों में खुशी की लहर