विधायक मीणा की दबंगई, संविदाकर्मी को जड़े कई थप्पड़, काम के बदले रुपए मांगने की थी शिकायत

img 20221202 093004
img 20221202 093004

बेबाकी के चलते सुर्खियों में रहने वाली सवाईमाधोपुर जिले की बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा की दबंगई आई सामने, गुरुवार को एक किसान की शिकायत पर बिजली निगम कार्यालय बौंली पहुंची विधायक इंदिरा मीणा ने एक संविदाकर्मी को जड़ दिए कई थप्पड़, यही नहीं थप्पड़ मारने की इस घटना को फेसबुक पेज पर किया गया लाइव भी, दरअसल, विधायक को बौंली के बिजली निगम कार्यालय पर प्राइवेट लोगों की बेवजह दखलअंदाजी को लेकर लगातार मिल रही थी शिकायतें, इस पर बिजली निगम कार्यालय पहुंची विधायक मीणा ने पहले स्टोर कीपर के रूम में पहुंचकर की रजिस्टर की जांच, यहां विधायक ने किसानों को ट्रांसफार्मर प्रायोरिटी के हिसाब से देने की दी हिदायत भी, इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से लोडिंग-अनलोडिंग संविदाकर्मी पूरणमल द्वारा ट्रांसफार्मर देने की एवज में रुपए लेने की कर दी शिकायत, जिस पर विधायक मीणा ने पूरणमल को बुलाकर पहले लगाई फटकार और फिर जड़ दिए कई थप्पड़, इसके बाद विधायक इंदिरा मीणा ने निगम के AEN व JEN से भी फोन पर बात की, अधिकारियों को निगम कार्यालय में बेवजह लोगों के एंट्री नहीं देने के दिए निर्देश, मामले में खुद विधायक इंदिरा मीणा ने कहा- निगम कार्यालय में बेवजह लोगों की दखलअंदाजी की लगातार मिल रही थी शिकायतें, निगम कार्यालय पहुंचने पर मुझे संविदाकर्मी के ट्रांसफार्मर लगवाने की एवज में रुपए मांगने की मिली थी शिकायत, जिस पर मैंने उसे आगे से ऐसा नहीं करने की दी थी हिदायत

Google search engine