हरियाणा में कांग्रेस के इस उम्मीदवार के काफिले पर चली गोलियां, देखे पूरी खबर

haryana politics
haryana politics

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिनों जारी है प्रचार का दौर, इसी बीच आज कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर हुई फायरिंग, इस घटनाक्रम में काफिले में मौजूद एक समर्थक को लगी गोली, उसे गंभीर हालत में लाया गया स्थानीय अस्पताल, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है चंडीगढ़ पीजीआई, कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर रायपुर रानी के पास भरौली गांव में बाइक पर सवार होकर आए कुछ हमलावरों ने चलाई गोलियां, फायरिंग करने वालों के बारे में अभी तक नहीं मिल पाई है कोई जानकारी, पुलिस कर रही है मामले की जांच

Google search engine

Leave a Reply