Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरइनकम टैक्स, रेलवे, फ्री बिजली, किसानों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर...

इनकम टैक्स, रेलवे, फ्री बिजली, किसानों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर निर्मला सीतारमण ने किए ये बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया, वही इसके साथ ही किसानों, इनकम टैक्स, रेलवे, मिडिल क्लास फॅमिली, फ्री बिजली जैसे कई मुद्दों को लेकर किए ऐलान, देखें पूरी खबर

Google search engineGoogle search engine

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 17वीं लोकसभा का अंतिम बजट पेश किया. वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत में ही केंद्र सरकार के लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ वाली मोदी सरकार की परिकल्पना की बात सदन में कही. मंत्री सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल ट्रांसफॉर्मेशन के रहे और भारतीय इकोनॉमी काफी तेज गति से आगे बढ़ी है.

मंत्री सीतारमन ने कहा कि देश की जनता भविष्य की तरफ देख रही हैं, वे आशान्वित हैं, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं. जब पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया तब बहुत ज्यादा चुनौतियां थीं. मोदी सरकार ने जनता के हित में काम शुरू किए हैं. जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमारी सरकार को दूसरी बार चुना है. हमने व्यापक विकास की बात की, सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से हम आगे बढ़े हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में की ये बड़ी घोषणाएं.

– वित्तीय वर्ष 2024-245 के लिए टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं होगा.

– न्यू टैक्स रिजीम में सात लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

– अगले 5 सालों में गरीबों के लिए 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे, ग्रामीण आवास योजना के तहत घर बनाए जाएंगे.

– 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रहेगा.

– मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को मछुआरों को रोजगार दिया जाएगा.

– 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे.

– रुफ टॉप सोलर योजना के तहत 300 यूनिट्स की बिजली लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी.

– सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना शुरू करेगी ताकि वे अपना घर खरीद सकें या बना सकें.

– 40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा.

– सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, सरकार सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ 9-14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण की वकालत करेगी.

– लक्षदीप के विकास पर जोर दिया जाएगा

– रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी की जाएगी, अब यह GDP का 3.4% होगा.

– आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.

– तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा.

– इन्फ्रास्ट्रक्चर में विकास के लिए सरकार ने 11.1 प्रतिशत ज्यादा खर्च का प्रावधान किया है.

– सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img