Politalks.News/Rajasthan/BTP-Congress. प्रदेश में जारी पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के चलते इन दिनों सियासी बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. ताजा घटनाक्रम के अनुसार वागड़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया द्वारा उनके क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान सरकार समर्थित BTP के विधायकों पर प्रदेश में सत्ता बचाने के लिए खरीद फरोख्त के गम्भीर आरोप लगाए. पूर्व मंत्री मालवीया ने कहा कि बीटीपी के विधायकों को पहले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने और फिर सत्ता बचाने के लिए कुल 10-10 करोड़ रुपए मिले हैं. इस पर पलटवार करते हुए BTP के प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद डिंडोर ने कहा कि मालवीया खुद सरकार काे गिराने के लिए 33 कराेड़ रुपए में बिक गए थे, मालवीया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
मुझे कोई 10 करोड़ दे तो घर चला जाऊं- मालवीया
दरअसल पंचायतीराज चुनाव के तहत आनंदपुरी की मुंदरी पंचायत में 25 नवंबर काे सभा के दौरान पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि दाे एमएलएए ने दाे बार पांच पांच कराेड़ रुपए लिए, पांच-पांच साै लाख. राज्यसभा चुनाव में पांच-पांच साै लाख और राज्य सरकार गिर जाने वाली थी, उस समय फिर पांच-पांच साै लाख रुपए लिए. दाेनाें बार कुल मिलाकर 10-10 कराेड़ डूंगरपुर वाले विधायकाें ने लिए थे.
यह भी पढ़ें: 25 फीसदी सरकारी कर्मचारी सप्ताह में दो दिन करेंगे वर्क फ्रॉम होम- गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश
मालवीया ने आगे कहा कि अब तुम विचार करो कि मुझे राजनीति में इतने साल हो गए लेकिन अब तक 10 करोड़ रुपए नहीं मिले हैं. मुझे तो कोई 10 करोड़ दे दे तो मैं तो चुपचाप घर चला जाऊं. बीटीपी के दोनों विधायकों को पैसे खाकर मस्ती सूझी हैं. बता दें, महेन्द्रजीत सिंह मालवीया यहां जिला परिषद के वार्ड 11 और पंचायत समिति के वार्ड 5 व 6 में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में सभा कर रहे थे.
हम बाेलेंगे ताे बाेलाेगे की बाेलता है- सतीश पूनियां
महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का यह वीडियो वायरल हुआ तो मौके की ताक में बैठी बीजेपी को फिर एक बार सरकार को घेरने का मौका मिल गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बिना देरी किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत और आईएनसी इंडिया काे टैग करते हुए लिखा कि अशाेक गहलोत जी घाेड़ा खरीद या आपके शब्दों में बकरा मंडी जाे भी है, पर कृपया प्रकाश डालें. इस वीडियाे में भाषण देने वाले आईएनसी इंडिया के शीर्ष नेता आपकी बाड़ेबंदी के दाैरान मेरे द्वारा उठाए सवालों की पुष्टि कर रहे हैं. सतीश पूनियां ने टैग लाइन से भी तंज कसा कि- ‘हम बाेलेंगे ताे बाेलाेगे की बाेलता है.’ सतीश पूनियां की इसी पोस्ट पर राजस्थान भाजपा ने भी लिखा कि ये जाेड़ ताेड़ की सरकार है. इस सरकार का आधार जनमत नहीं धनबल है. कांग्रेस की पाेल खाेल उनके स्वयं के नेता ही कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सत्ता के लालच में अंधी हो चुकी बीजेपी केंद्र के इशारे पर कर रही है नकारात्मक राजनीति- सीएम गहलोत
सतीश पूनियां ने कहा कि मालवीयाजी का वीडियाे देखा था, ये लाेग हम पर आराेप लगाते थे, उस बाड़ेबंदी के दाैरान मैंने ये सवाल उठाया था कि हाॅर्स ट्रेडिंग और ये सारा काम ताे कांग्रेस करती रही है और अभी भी कर रही है. अब मालवीया जी के भाषण ने साबित कर दिया है कि अशाेक गहलाेत जुगाड़ की सरकार चला रहे हैं और किस तरह से लाेगाें काे प्रभावित कर रहे हैं. महेन्द्रजीत मालवीया जी वरिष्ठ नेता हैं और खुलेआम मंच से यह बाेले हैं, अब मुख्यमंत्री काे स्पष्टीकरण देना चाहिए. पूनियां ने कहा कि बीटीपी काे भी स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके ऊपर आराेप लगाया है और उसमें कितनी सत्यता है.
मालवीया खुद सरकार काे गिराने के लिए 33 कराेड़ रुपए में बिक गए थे, मानहानी का मुकदमा दर्ज करावा रहे हैं
उधर खुद पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए सागवाड़ा से बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक रामप्रसाद डिंडाेर ने कहा कि महेन्द्रजीत सिंह मालवीया खुद सरकार काे गिराने के लिए 33 कराेड़ रुपए में बिक गए थे. हमने तो सरकार काे बचा लिया, इसलिए खटक रहा है. उस क्षेत्र में लाेग कांग्रेस छाेड़ रहे हैं, बीटीपी के साथ जुड़ रहे हैं. कांग्रेस का धरातल खिसक गया है, इसलिए ऐसा आराेप लगा रहे हैं. डिंडोर ने कहा कि कांकरी डूंगरी में जाे हाे हुआ है, कराने वाले यहीं है, हम पर लगाए आराेप झूठे हैं. रामप्रसाद डिंडोर ने कहा कि हम इनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ पर बयानबाजी पूनियां को पड़ गई भारी, सीएम के OSD ने किया जोरदार पलटवार, हुई किरकिरी
वहीं बीटीपी से चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने पलटवार करते हुए कहा कि पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का वाेट बैंक पिछड़ रहा है. लाेगाें काे गुमराह करने के लिए ऐसा माहाैल तैयार कर रहे हैं ताकि लाेग बीटीपी से दूर हाे जाए. इसी मकसद से ऐसा आराेप लगाया है. यह जिस तरह से बात कर रहे हैं यह खुद कांग्रेस पार्टी पर ही आराेप लगा रहे हैं. यदि यह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हाेते ताे कांग्रेस पर भी आराेप नहीं लगाते. हमारे ऊपर लगाए गए आराेप झूठे हैं.