बसपा ने जारी की 5 उम्मीदवारों की सूची, जयपुर ग्रामीण से विधुडी को टिकट

PoliTalks

बहुजन समाज पार्टी ने सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए नई सूची जारी की है. इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं. लिस्ट में बीकानेर, सीकर, चूरू, जयपुर ग्रामीण और करौली-धौलपुर के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. लिस्ट में मुताबिक, बीकानेर से भैराराम मेघवाल को उतारा गया है. उनके सामने बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल मैदान में हैं. ऐसे में बीएसपी प्रत्याशी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

सीकर से सीता देवी को टिकट मिला है. कांग्रेस के सुभाष मेहरिया और बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती उन्हें टक्कर दे रहे हैं. चूरू से हरिसिंह चाहर को बीएसपी चेहरा बनाया गया है. यहां से बीजेपी के राहुल कस्वां और कांग्रेस के रफीक मंडेलिया चुनावी मैदान में हैं. जयपुर ग्रामीण से वीरेंद्र विधुड़ी को उतारा है. यहां से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस की कृष्णा पूनिया हैं. करौली-धौलपुर से राजकुमार बैरवा को टिकट मिला है. यहां से कांग्रेस के संजय कुमार जाटव और बीजेपी के मनोज राजौरिया चुनौती दे रहे हैं.

इससे पहले बीएसपी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. सूची के अनुसार,

  • बाड़मेर से पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी
  • जोधपुर से चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी
  • जालौर से भागीरथ विश्नोई
  • जयपुर शहर से रिटायर्ड आईएएस उमराव सालोदिया
  • चित्तौड़गढ़ से डॉ.जगदीश चंद्र शर्मा
  • पाली से शिवाराम मेघवाल
  • अलवर से इमरान खान
  • कोटा से हरीश कुमार
  • झालावाड़-बारां से डॉ.ब्रदी प्रसाद
  • उदयपुर से केशुलाल मीणा और
  • अजमेर से कर्नल दुर्गालाल रैगर को टिकट मिला है. हालांकि पंकज चौधरी का नामांकन रद्द हो गया है.

प्रदेश में कुल 25 सीटों पर होने वाले लोकसभा आम चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होंगे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 6 मई को होगी. चुनावी परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

Leave a Reply