विपक्ष दलों और एनडीए की बैठक के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने दी प्रतिक्रिया, मायावती ने प्रेस वार्ता कर इन दलों की नीति, नियत और सोच पर खड़े किए सवाल, इसके साथ ही मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर सत्ता के लिए गठबंधन करने का लगाया आरोप, कांग्रेस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा- कांग्रेस पार्टी अपने जैसे जातिवाद और पूंजीवाद वाले दलों के साथ गठबंधन करके सत्ता में आने का कर रही है कोशिश, कांग्रेस के वादे हवा हवाई हैं, इसके साथ ही मायावती ने कहा- लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद है नज़दीक, सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का चल रहा है दौर, हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी नहीं है पीछे, एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दे रही है दलीलें, तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें BSP भी नहीं है पीछे, मायावती ने कहा- BSP किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगा, हम अकेले ही 2024 का चुनाव लड़ेंगे