राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक बैरवा ने दिया अपना समर्थन, बहुजन समाज पार्टी ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अशोक बैरवा को दिया था टिकट, एससी समाज में अशोक बैरवा की है अच्छी पकड़, भीम सेना के जिला अध्यक्ष भी हैं अशोक बैरवा, अशोक बैरवा ने अब सचिन पायलट को दिया अपना समर्थन, बैरवा के समर्थन से पायलट को मिलेगी चुनाव में मजबूती, पायलट बीते कुछ दिन से है टोंक के दौरे पर, आज टोंक में पायलट के पैदल जनसंपर्क के दौरान अशोक बैरवा पहुंचे थे मुलाकात करने, इस दौरान बैरवा ने पायलट के समर्थन का किया ऐलान, इसके साथ ही पायलट के साथ किया पैदल जनसंपर्क