सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से हुए रिहा, आजम खान जेल के अंदर से ही कार में बैठकर निकले बाहर, उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का किया अभिवादन, आज़म खान को उनके दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला उन्हें लेने पहुंचे थे जेल, वही अब आजम जेल से सीधा जा रहे हैं रामपुर, वही इस मोके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- उन्हें झूठे केस में फंसाया गया था, आज वह जेल से रिहा हुए, सभी के लिए खुशी का दिन है, आने वाले समय में सभी केस खत्म होंगे, हर फर्जी केस सपा सरकार में वापस लिया जाएगा, मैं ही नहीं, भाजपा में बैठे लोगों ने भी कहा है कि आजम खान को मुसलमान होने की सजा मिली



























