कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? कल अरविंद केजरीवाल ने किया है इस्तीफा देने का ऐलान, कल अपने पद से केजरीवाल देंगे इस्तीफा, ऐसे में अब देश की राजनीति में यही सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि कौन बनेगा दिल्ली का अगला सीएम? आम आदमी पार्टी अगले 3-4 दिन में कर देगी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, पॉलिटॉक्स न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार 3 नाम आए है सामने, जो बन सकते है दिल्ली का मुख्यमंत्री, सीएम कि रेस में पहला नाम है कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश गहलोत का, नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत है जाट परिवार से, वहीं इसके साथ ही कैलाश गहलोत के LG विवेक सक्सेना के साथ हैं अच्छे रिश्ते, अरविंद केजरीवाल थे जेल में, तब उन्होंने आदेश दिया था कि स्वतंत्रता दिवस पर उनकी जगह कैबिनेट मंत्री आतिशी करेंगी ध्वजारोहण, LG ने उनका फैसला बदलकर इस काम के लिए चुना था कैलाश गहलोत को, CM पद की दूसरी दावेदार है अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, अगर सुनीता केजरीवाल बनती है सीएम, तो अरविंद केजरीवाल को नहीं छोड़ना पड़ेगा CM आवास, वहीं तीसरा नाम है आतिशी, इसके आलावा हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज का नाम भी है दावेदारों में, अब देखना यह होगा की कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?