राहुल गांधी पर लगा सांसदों को धक्का देने का आरोप, तो भड़के अशोक गहलोत, दिया ये बड़ा बयान

ashok gehlot on rahul gandhi
ashok gehlot on rahul gandhi

संसद परिसर में आज अंबेडकर विवाद पर भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की, इसके बाद बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी लगाया धक्का देने का आरोप, वही इस मामले को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिया बयान, गहलोत ने कहा- आज सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य सांसदों को संसद में जाने से रोका और उनसे धक्कामुक्की कर चोट पहुंचाने का किया प्रयास, जो बेहद निंदनीय है, ऐसा पहली बार देखा गया है कि एक पार्टी के सांसद ही दूसरी पार्टी के सांसदों को सदन में प्रवेश करने से रोक रहे हैं, सदन में सांसदों का हमेशा ससम्मान प्रवेश होता आया है, अशोक गहलोत ने आगे कहा- यह भी आश्चर्यजनक है कि संसद के सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान कोई हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे लगता है कि यह अमित शाह द्वारा बाबासाहब अम्बेडकर के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा की कोई थी साजिश, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना की जांच की लोकसभा स्पीकर से की है मांग, यह लोकसभा स्पीकर की जिम्मेदारी है कि सभी सांसद सदन में ससम्मान प्रवेश कर सकें,लोकसभा स्पीकर को इस घटना की जल्द से जल्द जांच कर दोषी भाजपा सांसदों पर करनी चाहिए कार्रवाई

Leave a Reply