कांग्रेस में शोक की लहर, इस वरिष्ठ सांसद का हुआ निधन

snsddfr
snsddfr

कांग्रेस में शोक की लहर, महाराष्ट्र के नादेड़ से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का हुआ निधन, आज सुबह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, 69 वर्षीय चव्हाण ने आज सुबह करीब 4 बजे अस्पताल में ली अंतिम सांस, पिछले सप्ताह से उनका किडनी संबंधी समस्या का चल रहा था इलाज, बता दें सांसद वसंतराव चव्हाण की गिनती होती थी सीनियर लीडरों में, चव्हाण 2009 में पहली बार नायगांव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर पहुँचे थे महाराष्ट्र विधानसभा, सितंबर 2014 में कांग्रेस पार्टी में हुए थे शामिल, इससे बाद 2014 के विधानसभा चुनाव में नायगांव सीट से विजय हुई थी हासिल, इस लोकसभा चुनाव में वसंतराव ने नांदेड़ से 59 हजार से ज्यादा वोटों से जीता था चुनाव, आज नायगांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार

Google search engine