राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस प्रदेश में चला रही है 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान, प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता आम जन तक जाकर इस अभियान के माध्यम से करवाएंगे हस्ताक्ष, 15 सितंबर से शुरू हुए अभियान का 3 दिन तक जिला स्तरीय बैठकों का किया गया आयोजन, जिनमें जिले के विधायक, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी सभी ने बैठकों में भाग लिया अब इसके बाद ब्लॉक व मंडल स्तर पर भी चलाया जाना है अभियान को, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा खुद इस अभियान की कर रहे हैं मॉनिटरिंग, वही कई जिलों में बैठकों के दौरान पार्टी के पूर्व विधायक व विधायक प्रत्याशी या पदाधिकारी जो भी इन बैठकों में नहीं हुआ शामिल उनको लेकर डोटासरा प्रतिदिन जिलों में हो रही बैठकों का ले रहे हैं फीडबैक, मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो की पार्टी कार्यक्रमों में नहीं ले रहे भाग, बिना पार्टी को बताएं बैठक से दूर रहने वालों पर डोटासरा आने वाले दिनों में कर सकते है कड़ी कार्रवाई, जिन जिलों में पदाधिकारी ने इस अभियान से बीते 3 दिनों में दूरी बनाई है उनकी रिपोर्ट भी भेजी जाएगी दिल्ली



























