राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक से भरा नामांकन, अपने द्वारा दिए गए एफिडेविट में हुआ इसका खुलासा, नामांकन में दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे पायलट ने लिखा तलाकशुदा, सचिन पायलट के दोनों बच्चे हैं उनके पास, एफिडेविट पर पायलट ने लिखा बेटों का नाम आर्यन पायलट और विहान पायलट का लिखा नाम, पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में लिखा था सारा पायलट, इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में लिखा है तलाकशुदा, पायलट ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी से जनवरी 2004 में किया था विवाह, अब इस बात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हुई तेज, लोगों में जानने की उत्सुकता की कब हुआ सारा पायलट और सचिन पायलट का तलाक



























