राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में इस समय पड़ रही है भीषण गर्मी के कारण लोग हैं काफी परेशान, इस भीषण गर्मी में हो रही है बिजली कटौती से लोग भी हो रहे है काफी परेशान, वही बिजली की किल्लत और इससे होने वाली समस्या को लेकर भाजपा विधायक शंकरलाल डेचा ने धरने पर बैठने की दी चेतावनी, डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानभा से बीजेपी विधायक शंकरलाल डेचा का एक वीडियो हो रहा है वायरल जिसमे वह बिजली निगम के अधिकारी से कर रहे हैं बात, अब इस बातचीत का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, इसमें विधायक कहते हुए सुना जा सकता है कि भले ही मेरी है सरकार, लेकिन मैं धरने पर बैठूंगा, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से भी करुंगा बात, विधायक शंकरलाल डेचा ने फोन पर बात करते हुए कहा- डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में बिजली दे रहे हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नहीं दे रहे, रोज रात को लोगों के 50- 50 फोन कर रहे हैं, मैं उनको क्या जवाब दूं, दो दिन में सुधार नहीं हुआ तो बहुत बड़ी शिकायत आगे करने वाला हूं, आगे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा- मैं किसी अधिकारी को छोड़ने वाला नहीं हूं, सुधान नहीं हुआ तो मैं धरने पर बैठूंगा, भले ही मेरी सरकार है, अधिकारी सहयोग नहीं करेंगे तो मुख्यमंत्री से बात करके धरने पर बैठूंगा