राहुल गांधी बने ‘राम’ तो ‘रावण’ बना वोट चोर और…! कांग्रेस दफ्तर के बाहर पोस्टर से मचा बवाल

breaking news
breaking news

उत्तरप्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर विजयदशमी पर लगे एक बैनर की होने लगी जोरदार चर्चा, पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में रावण का दहन करते दिखाया गया, जबकि अजय राय बने हैं लक्ष्मण, आर्यन मिश्रा की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम की तरह तीर चलाते हुए दिखाया गया, पोस्टर में रावण के 10 सिर दिखाए गए, इनका नाम महंगाई, जंगलराज, भ्रष्टाचार, ED, वोट चोर, EC चुनाव आयोग, CBI, बेरोजगारी, पेपर लीक और तानाशाही दिया गया, वही इस पोस्टर को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा- यह पोस्टर प्रतीकात्मक रूप से मौजूदा हालात और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता के गुस्से को दर्शाता है, जैसे भगवान राम ने रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की जीत सुनिश्चित की थी, वैसे ही कांग्रेस जनता की समस्याओं को खत्म कर बदलाव लाने का काम करेगी, पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इस वायरल वीडियो और पोस्टर की पुष्टि 

Google search engine