breaking news
breaking news

लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, चुनाव के नतीजों से पहले राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कितनी मिलेगी सीटें? इसे लेकर प्रशांत किशोर ने दिया बयान, प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना होगा असंभव और निश्चित रूप से एनडीए नहीं कर सकेगी 400 पार, बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई बीजेपी नेता दावा कर रहे है कि इस बार 400 पार होगी सीटें, प्रशांत किशोर ने आगे कहा- पार्टी 270 के आंकड़े से नीचे भी नहीं रहेगी, सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 272 के आंकड़े तक पहुंचना होगा, प्रशांत किशोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव जी ने 2024 लोकसभा चुनाव का अपना “फ़ाइनल आकलन” किया साझा, योगेन्द्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को मिल सकती हैं 35-45 सीटें, मतलब भाजपा और एनडीए को 275-305 सीटें, देश में सरकार बनाने के लिए चाहिए 272 सीटें और फिलहाल लोकसभा में भाजपा और एनडीए की हैं 303/323 सीटें, अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी बन रही हैं सरकार, बाक़ी 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन किसकी कर रहा है बात

Leave a Reply