‘कोई व्यक्ति जेल नहीं गया या…’ -सचिन पायलट ने मोहन भागवत के बयान पर कही ये बड़ी बात

sachin pilot on mohan bhagwat
sachin pilot on mohan bhagwat

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मोहन भागवत के बयाना पर किया पलटवार, सचिन पायलट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही बड़ी बात, पायलट ने कहा- भारत के जिन लाखों लोगों ने अपनी शहादत देकर खदेड़ा था अंग्रेजो को, उस 15 अगस्त 1947 की आजादी को अगर आप आजादी दिवस नहीं मानेंगे तो कब मानेंगे? देश की आजादी में सबका था योगदान, ऐसे में अलग-अलग धर्म-जाति की बात करना नहीं है सही, सचिन पायलट ने आगे कहा- देश की आजादी के संग्राम में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों का नहीं था कोई योगदान, वहीं कांग्रेस के पास स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए बलिदानों का है इतिहास, जिसने कुछ खोया नहीं, जिसने शहादत नहीं दी, जिसने अपने परिवार को नहीं खोया, जो जेलों में नहीं गए, वो इस देश की आजादी को समझ नहीं सकते, इसीलिए उनको आजादी के अलग-अलग दिन देते हैं दिखाई, पायलट ने कहा- देश को आजादी दिलाई थी भारत के लोगों ने, महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने दिलाई थी, लेकिन जब कोई व्यक्ति जेल नहीं गया या कोई बलिदान नहीं दिया तो वह समझ नहीं सकता कि स्वतंत्रता का मतलब क्या है, बता दें मोहन भागवत ने सोमवार कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश की हुई सच्ची स्वतंत्रता प्रतिष्ठित

Google search engine