8 महीने बाद आज जेल से बाहर आए नरेश मीणा, नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR 167/24 में मिली है जमानत, जेल के बाहर समर्थकों ने नरेश मीणा का किया स्वागत, वही जेल से बाहर आने के बाद नरेश मीणा सीधा गए समरावता गांव, यहाँ पर नरेश मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा– मैं समरावता का बेटा हूं, समरावता की वजह से मेरा पुनर्जन्म हुआ है, मेरे ऊपर नीली छतरी वाले का आशीर्वाद है, वही अब समरावता से जोधपुरिया देवधाम के लिए हुआ रवाना, कल नरेश मीणा जायेंगे खाटू श्याम जी, देखें नरेश मीणा का पूरा भाषण



























