14561fc0 29c2 43f2 8ccf 50c5a7a903b3
14561fc0 29c2 43f2 8ccf 50c5a7a903b3

सांसद राजकुमार रोत को लेकर बड़ी खबर, बांसवाड़ा डूंगरपुर से लोकसभा सांसद राजकुमार रोत की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, सांसद राजकुमार रोत की स्कॉर्पियो रोड के किनारे गड्ढे में गिरी, मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ यह हादसा, इस हादसे में बाइक सवार को आई हल्की चोट तुरंत उसे करवाया गया अस्पताल में भर्ती, वही जब यह एक्सीडेंट हुआ उस वक्त गाड़ी में सवार थे सांसद राजकुमार रोत, उन्हें भी रतलाम अस्पताल ले जाया गया, मध्य प्रदेश के झाबुआ से वापस आते समय हुआ हादसा, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, हादसे के समय गाड़ी में सवार थे सांसद, नहीं हुई कोई जनहानि

Leave a Reply