breaking news
breaking news

उत्तरप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मेरठ शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी को बाराबंकी से किया गिरफ्तार, लखनऊ से लौटते वक्त पुलिस ने बाराबंकी में पकड़ा, विधायक रफीक अंसारी 7 दिन से थे अंडरग्राउंड, इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट के मामले में पुलिस ने की गिरफ्तारी, बता दें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एमपी- एमएलए मेरठ की अदालत से आईपीसी की धारा 147, 436 और 427 के तहत विचाराधीन आपराधिक मुकदमे में विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ दी गई थी जारी वारंट को चुनौती, मुकदमे में सितंबर 1995 में 35-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, वही 22 आरोपियों के खिलाफ किया गया आरोप पत्र प्रस्तुत, उसके बाद याची के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर संबंधित अदालत ने अगस्त 1997 में लिया था संज्ञान, रफीक अंसारी अदालत में पेश नहीं हुए थे, वही कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि वह रफीक अंसारी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा पहले ही जारी किए गए गैर-जमानती वारंट की तामील करें सुनिश्चित, यदि वह अभी तक तामील नहीं हुआ है और अगली तारीख पर अनुपालन हलफनामा किया जाएगा दायर, अनुपालन हलफनामा दाखिल करने के सीमित उद्देश्य के लिए मामले को 22 जुलाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश कोर्ट ने दिया था, वही इस पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि विधायक रफीक अंसारी उसके बाद भी अपना गैर जमानती वारंट रिकाल नहीं कर पाए, इसलिए पुलिस ने उन्हें बाराबंकी से किया गया गिरफ्तार

Leave a Reply