‘यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है…’ प्रियंका गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला

priyanka gandhi
priyanka gandhi

दिल्ली से इस वक्त से सबसे बड़ी खबर, आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुआ एक बड़ा हादसा हो गया, बारिश के कारण अचानक टर्मिनल – 1 पर छत का हिस्सा गिरने से 1 की मौत और 5 हुए घायल, वही इससे लेकर अब विपक्ष ने केंद्र की सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, प्रियंका गांधी ने कहा- मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की हो गई दुखद मृत्यु, तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी ढह गई छत, अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है, प्रियंका ने आगे कहा- यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब उठ चुका है पर्दा, सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?

Google search engine