प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, जयपुर में फिर हुआ बड़ा बस हादसा, मंगलवार को एक बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, बस में करंट आ गया, जिसके बाद आग लग गई, इससे 2 लोगों की हो गई मौत, 10 मजदूर झुलस गए, मिली जानकारी के अनुसार बस में कई गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें भी विस्फोट हुआ, मामला जयपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके का है, वही इस दुःखद हादसे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिया बयान, गहलोत ने दुःख जताते हुए कहा- जयपुर के मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई अन्य के घायल होने का समाचार दुखद है, राजस्थान में जिस प्रकार से आए दिन हादसे होने से आम जन अपनी जान गंवा रहे हैं यह चिंताजनक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं



























