‘जरूरत पड़ी तो…’ -आजम खान ने मायावती की तारीफ करते हुए दिया बड़ा बयान

azam khan on mayawati
azam khan on mayawati

उत्तरप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, सपा नेता आजम खान ने बसपा चीफ मायावती की तारीफ की, इसके साथ ही आजम खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने अफवाहों का खंडन किया था कि कोई कद्दावर नेता उनकी पार्टी में शामिल होने की कोशिश कर रहा है, आजम खान ने कहा- मायावती बहुत बड़े जन समूह की नायक हैं, वह बड़ी सियासतदान मैं तो एक छोटा कार्यकर्ता हूं, जरूरत पड़ी तो मिल सकते हैं, मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, आज़म खान ने आगे कहा- उनके और मायावती के बीच संबंध सिर्फ राजनीतिक नहीं हैं, बल्कि व्यक्तिगत और समाजिक हो सकते हैं, हमारी कुछ मानवीय और समाजी जरूरतें भी हो सकती हैं और जब भी जरूरत होगी, हम मिल सकते हैं, इसके साथ ही आज़म खान ने अपने पुराने रिश्तों का भी किया जिक्र,उन्होंने कहा- कांशीराम से भी उनका पुराना और गहरा रिश्ता था, उन्होंने कभी भी किसी ऐसे काम की बात नहीं की जो किसी के दिल को ठेस पहुंचाए

Google search engine