कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, कल छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लगा है बड़ा झटका, कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने काग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दे दिया है इस्तीफा, वहीं अब राधिका खेड़ा ने पार्टी छोड़ने के बाद की प्रेस वार्ता, इस दौरान राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट पर लगाया बड़ा आरोप, राधिका खेड़ा ने कहा- मैंने सचिन पायलट को किया सबसे पहले कॉल, पर सचिन पायलट जी के पास हमेशा की तरह नहीं होता समय, अगर आपको वहां प्रभारी सचिन पायलट से करनी है बात तो वो बात नहीं करते, सिर्फ उनके पीए करते हैं बात, पार्टी में प्रभारी का काम भी करते हैं उनके पीए, उनके पीए ने फोन उठाया और कहा कि हम है गाड़ी में, सरगुजा जा रहे हैं, मेरी उनसे हुई 1 मिनट तक बात, तब मैंने उन्हें बताया पूरा का पूरा घटनाक्रम, जब मैंने उन्हें अवगत कराया तब उन्होंने कहा 1 मिनट रुकिए, मुझसे कहा चुनाव का है समय, आप बिल्कुल चुप रहिएगा, कुछ मत करना और उन्होंने रख दिया फोन, मैंने फिर फोन लगाया और कहा मेरी सर से करा दीजिए, उन्होंने कहा अभी व्यस्त हैं हम गाड़ी में सरगुजा जा रहे हैं, गाड़ी में पीछे सीट पर बैठा हुआ आदमी अगर अपनी ही पार्टी की एक महिला जिसके साथ इतनी बड़ी घटना हो रही है और वह बात नहीं कर रहा