लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, सात चरणों में से अभी तक 6 चरणों के लिए हो चुका है मतदान, अंतिम चरण के लिए 1 जून को 57 सीट पर होगी वोटिंग, वहीं चुनाव के नतीजे आएंगे 4 जून को, चुनाव के नतीजों को लेकर सभी सट्टा बाजारों के द्वारा की जा रही है तरह-तरह की भविष्यवाणियां, नतीजे घोषित होने से पहले ही कांग्रेस ने जारी किया फाइनल सर्वे, इस सर्वे में कांग्रेस ने किया है जीत का दावा, एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोकसभा चनाव 2024 के फाइनल सर्वे का आंकड़ा किया है पोस्ट, एमपी कांग्रेस ने जो आंकड़ा ट्विट हैंडल पर किया है शेयर, उसके मुताबिक कांग्रेस गठबंधन को देशभर में मिल रही हैं 332 सीटें, वहीं बीजेपी को 196 सीटें व अन्य को मिल रही हैं 21 सीटें, इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्वीट में ये भी लिखा है कि 4 तारीख आ रही है, नई सरकार ला रही है