कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर पार्टी में आई आपसी कलह की खबर, अब मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक महिला पदाधिकारी ने भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा पर लगाए गंभीर आरोप, महिला पदाधिकारी ने एक वीडियो में आरोप लगाया कि मंगलवार को हुई पार्टी बैठक के दौरान अलका लांबा ने उन्हें जूते मारकर बाहर निकालने की दी है धमकी, अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, दरअसल मधु शर्मा बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों की लिस्ट में नाम ना होने से थीं नाराज, मधु शर्मा ने पूछा कि हम महासचिव हैं तो हमारा नाम क्यों नहीं है? जिन लोगों के नाम हैं लिस्ट में, उनमें से मात्र आई हैं 15-20 महिलाएं ही, तो हम क्या जूता खाने आए हैं, वहीं इसके बाद मधु शर्मा की बात सुनकर अलका लांबा ने कहा- आप हैं जूता खाने लायक, ये बात सुनकर मधु शर्मा गुस्से में बैठक सभागार से निकल गई, इस दौरान उन्होंने अलका लांबा के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास, जब इस मामले में अलका लांबा से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं देते हुए कहा कि आज की कार्यकारिणी रही बहुत कामयाब