लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को हरियाणा में लगा बड़ा झटका, प्रदेश की नायब सैनी सरकार की बड़ी मुश्किलें, 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से वापस लिया समर्थन, सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने वापस लिया समर्थन, इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का किया है एलान, वही आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ रहने की कही है बात, आज तीन विधायक पहुंचे हैं रोहतक और यहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वही हरियाणा कांग्रेस के चीफ उदय भान ने कहा- हरियाणा विधानसभा की मौजूदा स्ट्रेंथ है 88, बीजेपी के पास हैं 40 सदस्य, बीजेपी की सरकार के पास पहले जेजेपी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन था लेकिन अब जेजेपी और निर्दलीय छोड़ रहे हैं साथ, ऐसे में सैनी सरकार बहुमत खो चुकी है और उन्हें सरकार में एक मिनट भी रहने का हक नहीं है



























