बीजेपी की यह महिला सांसद को हुई 6 महीने की जेल, जानें क‍िस मामले में हुई सजा

breaking news
breaking news

प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को लगा बड़ा झटका, लखनऊ की एक अदालत ने 6 महीने कारावास की सुनाई सजा, वही इसके साथ ही उन पर लगाया गया जुर्माना भी, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पाया गया है दोषी, एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने सुनाई यह सजा, हालांकि सजा सुनाए जाने के कुछ ही देर बाद कोर्ट ने उन्हें दे दी अंतरिम जमानत, बता दें 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान जोशी कांग्रेस में थीं और लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से बतौर प्रत्याशी कर रही थीं प्रचार, वही अभियोजन की ओर से अदालत को बताया गया- 17 फरवरी 2012 की शाम जब चुनाव प्रचार हो गया था समाप्‍त, उसके बाद भी रीता बहुगुणा जोशी कर रही थीं जनसभा को संबोध‍ित, विपक्षी दलों ने इसकी की थी श‍िकायत, जिसके बाद किया गया मामला दर्ज, बता दें सजा सुनाए जाने के वक्‍त सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोर्ट में थी मौजूद

Google search engine