लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक ओर बड़ा झटका, केरल के पूर्व सीएम के.करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल BJP में हुई शामिल, पिछले कई दिनों से पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे थे कयास, बता दें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान के करुणाकरन को माना जाता था किंग-मेकर के रूप में, के पद्मजा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें राजनीति में दिलचस्पी थी, इसलिए पिता ने उन्हें सौंपी थी अपनी विरासत