भजनलाल सरकार ने किए 13 IPS अधिकारियों के तबादले, ACB DG बने राजीव कुमार शर्मा, देखें पूरी लिस्ट

ips
ips

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमें में किया बड़ा फेरबदल, 13 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, एच जी राघवेंद्र सुहासा को महानिरीक्षक पुलिस, रेलवेज जयपुर, हिंगलाजदान को महानिरीक्षक पुलिस, नियम, जयपुर, रवि दत्त गौड़ को महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, प्रसन्न कुमार खमेसरा को महानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी, क्राइम ब्रांच, जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक पुलिस, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता, जयपुर, विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, राजेंद्र सिंह को पुलिस आयुक्त, जोधपुर, जय नारायण को महानिरीक्षक पुलिस, इंटेलिजेंस, जयपुर, अंशुमन भोमिया को महानिरीक्षक पुलिस, आतंकवाद निरोधक दस्ता, जयपुर, राहुल प्रकाश को महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज, अनिल कुमार टाक को महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, ओम प्रकाश ll को उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज लगाया गया, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

 

gfj8xyawuae12am
gfj8xyawuae12am

Leave a Reply