राजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामे का मामला, राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में हंगामा करने के आरोप में बंद एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 9 आरोपियों की जमानत याचिका हुई खारिज, जयपुर महानगर प्रथम की न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा- आरोपियों ने कार्यक्रम स्थल पर मंच का गिराया पोडियम, पोस्टर फाड़े और वहां मौजूद लोगों की धार्मिक भावनाओं को किया आहत, इसके अलावा पुलिस की गाड़ी की लाइट तोड़कर सरकारी संपत्ति को पहुंचाया है नुकसान, राजकार्य में बाधा डाली, इसलिए आरोपियों पर प्रथम दृष्टया दिखते हैं गंभीर आरोप, कोर्ट ने आगे कहा- एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह के 6 मामले में दर्ज है, इसलिए उन्हें जमानत देना नहीं होगा उचित, बता दें गिरफ्तार आरोपियों में किशोर चौधरी, मनीष मेघवंशी भी है शामिल, वही सोशल मीडिया पर विनोद जाखड़ को लेकर चल रहा है ट्रेंड, #विनोद_जाखड़_को_रिहा_करो चल रहा ट्रेंड



























