उत्तरप्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सपा नेता आजम खान को लेकर फिर आया बड़ा फैसला, सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को फिर हुई 7-7 साल की सजा, रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने फर्जी पैन कार्ड मामले में सोमवार को ही दोनों को दोषी करार दिया, वही कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया, फैसले के बाद कोर्ट में ही पुलिसकर्मियों ने आजम खान और अब्दुल्ला को लिया हिरासत में, आजम खान 23 सितंबर यानी 2 महीने पहले ही रिहा हुए थे सीतापुर जेल से, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला 9 महीने पहले हरदोई जेल से हुए थे रिहा, अब दोनों फिर से जाएंगे जेल, बता दें फर्जी पैन कार्ड का मामला 2019 का है, रामपुर में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में दोनों के खिलाफ दर्ज कराया था केस, आरोप लगाया था कि आजम ने बेटे अब्दुल्ला को चुनाव लड़वाने के लिए दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए



























