राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का बयान, कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर गहलोत ने मीडिया में दी बड़ी प्रतिक्रिया, आज भीलवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए जब अशोक गहलोत से सवाल पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राजस्थान से अशोक गहलोत होंगे उम्मीदवार? इस दौड़ में गहलोत है क्या? तो इस पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा- अभी कहाँ चुनाव है, अभी तो खरगे साहब है हमारे, वह बहुत अच्छा काम कर रहे है, पार्लियामेंट चुनाव में वह सब जगह गए थे, अभी भी जा रहे है, मेरे ख्याल से एक अच्छा अध्यक्ष मिला है देश को और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में, जो हाउस के अंदर भी परफॉर्म कर रहे है और बाहर भी परफॉर्म कर रहे है, उनकी हिंदी बड़ी प्यारी है, लोगों को अच्छी लगती है, वह खुल कर अपनी बात बोलते है..



























