मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से की मुलाकात, मार्च 2020 में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिरने को लेकर कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह ने एक इंटरव्यू में कमलनाथ पर साधा था निशाना, दिग्विजय सिंह ने सिंधिया और कमलनाथ के बीच मतभेदों को बताया था जिम्मेदार, इसके जवाब में कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था कि सिंधिया को लगता था दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे इस कारण उन्होंनें सरकार गिराई थी, वही दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से की मुलाकात, मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा- कमल नाथ जी और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं, हमारे राजनैतिक जीवन में उतार चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी हैं, हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एक जुट हो कर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे, छोटे मोटे मतभेद रहे हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं, कल हमारी मुलाक़ात हुई, हम दोनों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है, आगे भी हम मिल कर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे, जय सिया राम



























