प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात, जोधपुर के लालसागर में वसुंधरा राजे ने मोहन भागवत से की मुलाकात, यह मुलाकात करीब आधे धंटे से ज्यादा चली, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अभी है जोधपुर दौरे पर, वही इस मुलाकात के बाद शुरू हुआ चर्चाओं का दौर, मैडम राजे और मोहन भागवत की मुलाकात के बाद होने लगी कई तरह की चर्चाएं, क्या मैडम राजे को आने वाले कुछ दिनों में मिल सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी, बता दें कुछ दिन पहले मैडम राजे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की थी मुलाकात



























