शपथ लेने के बाद यह नेता अब छोड़ना चाहता है मंत्री पद! देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

देश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीते दिन मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए केरल से भाजपा के सांसद सुरेश गोपी ने ली मंत्री पद की शपथ, वहीं अब सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने की है संभावना, शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा- उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही पद से कर दिया जाएगा मुक्त, सांसद सुरेश गोपी ने अपने मंत्री पद छोड़ने की वजह बताते हुए कहा- मैंने फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना है, मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में करूंगा काम, बता दें सुरेश गोपी ने त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से हासिल की है जीत और केरल से भाजपा के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया, सांसद सुरेश गोपी ने बात करते हुए कहा- मेरा मकसद सांसद के रूप में करना है काम, मैंने कुछ नहीं मांगा, मैंने कहा था कि मुझे इस पद की नहीं है जरूरत, मुझे लगता है कि मैं जल्द ही पद से हो जाऊंगा मुक्त, त्रिशूर के मतदाताओं से नहीं है कोई दिक्कत, वे यह जानते हैं और एक सांसद के रूप में मैं उनके लिए वास्तव में करूंगा अच्छा कार्य, मुझे किसी भी कीमत पर करनी हैं अपनी फिल्में

Google search engine