देश की 272 हस्तियों ने लिखा राहुल गांधी के खिलाफ पत्र, चुनाव आयोग को बदनाम करने का लगाया आरोप

rahul gandhi
rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर, देश के 272 दिग्गजों ने चुनाव आयोग के समर्थन में खुला खत किया जारी, सभी ने कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर EC की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप, पत्र में कहा गया कि बिना सबूत गंभीर आरोप लगाकर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की हो रही है साजिश, पत्र में इनमें 16 पूर्व जज, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 14 पूर्व राजदूत और 133 पूर्व सैन्य अधिकारी हैं शामिल, इस पत्र में कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि वे लगातार बेबुनियाद आरोपों के जरिए चुनाव आयोग सहित संवैधानिक संस्थाओं की साख खराब करने की कर रहे हैं कोशिश, इस पत्र में कहा गया है कि भारत का लोकतंत्र आज किसी बाहरी हमले से नहीं, बल्कि “जहरीली राजनीतिक बयानबाजी” से चुनौती का कर रहा है सामना, सिग्नेटरी में विपक्ष की ओर से EC के खिलाफ ‘प्रूफ होने’ का दावा किया जा रहा है, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत या हलफनामा अब तक नहीं दिया गया है, जिससे यह साबित होता है कि आरोप सिर्फ राजनीतिक रणनीति हैं, सच्चाई नहीं

g6gzubqbmaq0ueq
g6gzubqbmaq0ueq
g6gzvtuaiaavq29
g6gzvtuaiaavq29
Google search engine