KC वेणुगोपाल पर भड़के अमित शाह, लोकसभा में पेश किए 3 अहम विधेयक, विपक्ष ने फाड़ी विधेयक की कॉपी

breaking
breaking

लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किए तीन अहम विधेयक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 किए पेश, अमित शाह की ओर से पेश किए गए विधेयकों का उद्देश्य यह है कि अगर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, किसी राज्य के मुख्यमंत्री या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार या हिरासत में लिया जाता है तो उन्हें उनके पद से हटाया जा सके, वही इस बिल को लेकर विपक्ष की ओर से किया जा रहा है जोरदार विरोध, इसके साथ ही अमित शाह ने तीनों विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति को भेजने की सिफारिश की, इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, विपक्ष की ओर से बिल की कॉपी फाड़कर केंद्रीय गृह मंत्री की ओर फेंकी गई, वही इस दौरान कांग्रेस सांसद KC वेणुगोपाल और अमित शाह के बीच हुई बहस, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- जब अमित शाह को गिरफ्तार किया गया था तो क्या उन्होंने अपनी नैतिकता दिखाई थी? इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मुझ पर जब आरोप लगे थे तो मैंने गिरफ्तारी से पहले नैतिक रूप से इस्तीफा दिया था, कोर्ट से निर्दोष साबित न होने तक मैंने कोई सांविधानिक पद नहीं लिया था

Google search engine