ब्रजेश पाठक की जीवनी | Brajesh Pathak Biography in Hindi

brajesh pathak biography in hindi
brajesh pathak biography in hindi

Brajesh Pathak Latest News – ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश के नेता है. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा मायावती की पार्टी ‘बहुजन समाज पार्टी’ से की थी और पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. पर बाद में पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हो गए. ब्रजेश एक बार के लोकसभा सदस्य, एक बार के राज्यसभा सदस्य तो दो बार के विधायक है. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के 7वें उपमुख्यमंत्री है. इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की जीवनी (Brajesh Pathak Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

ब्रजेश पाठक की जीवनी (Brajesh Pathak Biography in Hindi)

पूरा नाम ब्रजेश पाठक
उम्र 61 साल
जन्म तारीख 25 जून 1964
जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के हरदोई
शिक्षा एल.एल.बी.
कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय
वर्तमान पद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल भाजपा
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम सुरेश पाठक
माता का नाम कमला पाठक
पत्नी का नाम नम्रता पाठक
बच्चें दो बेटियां
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता बी-158, सेक्टर-ए, महानगर लखनऊ
वर्तमान पता लखनऊ
फोन नंबर 2238088, 2213272
ईमेल

ब्रजेश पाठक का जन्म और परिवार (Brajesh Pathak Birth & Family)

ब्रजेश पाठक का जन्म 25 जून 1964 को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां में हुआ था. ब्रजेश पाठक के पिता का नाम श्री सुरेश पाठक है तो उनके माता का नाम श्रीमती कमला पाठक है.

ब्रजेश पाठक का विवाह 8 मार्च 1995 को श्रीमती नम्रता पाठक से हुआ था. उनके दो बेटियां है. ब्रजेश पाठक हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है. ब्रजेश पाठक पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

ब्रजेश पाठक की शिक्षा (Brajesh Pathak Education)

ब्रजेश पाठक ने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक (बी.कॉम.), एल.एल.बी., एम.ए. (इतिहास) में डिग्री हासिल की.

ब्रजेश पाठक का राजनीतिक करियर (Brajesh Pathak Political Career)

ब्रजेश पाठक पढाई के दौरान छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में पढाई के दौरान छात्र राजनीति और सार्वजनिक सेवा में अपना समय बिताया. उसी क्रम में पाठक वर्ष 1990 में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. इससे पहले पाठक वर्ष 1987 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के विधि संकाय के प्रतिनिधि भी रह चुके है. वे खेल में भी सक्रिय रहे है.

ब्रजेश पाठक अपने युवा काल से ही राजनीतिक करनी शुरू कर दी थी. बाद में ब्रजेश पाठक बसपा में शामिल हो गए और मायावती की पार्टी बसपा ने उन्हें 2004 में सबसे पहले उन्नाव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया. उन दिनों प्रदेश में मायावती की पार्टी बसपा और मुलायम यादव की पार्टी सपा का बोलबाला था. प्रदेश में ज्यादातर इन्ही के बीच टक्कर चलती रहती थी. इसी कारण ब्रजेश को उस चुनाव में जीत हासिल हो गई. ब्रजेश ने सपा उम्मीदवार दीपक कुमार को 18,000 हजार के मामूली अंतर से पराजित करके अपना पहला चुनाव जीत लिया और पहली बार 14वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित होकर संसद सदस्य बने.

बाद में ब्रजेश पाठक राज्यसभा सदस्य चुन लिए गए. वे वर्ष 2008 से लेकर वर्ष 2014 तक राज्यसभा सदस्य रहे.

इसी के बाद ब्रजेश भारतीय जनता पार्टी में शमिल हो गए. भाजपा ने उन्हें 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया. इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के रविदास मल्होत्रा को लगभग 5000 के मामूली अंतर से हराकर पहली बार विधायक बने.

प्रदेश में हुए इसी चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली थी और राज्य में योगी शासन आया था. इस जीत के बाद ब्रजेश को मंत्री बनाया गया. उत्तर प्रदेश के पहले योगी कार्यकाल में ब्रजेश को कानून एवं न्याय मंत्री बनाया गया. हालांकि 21 अगस्त 2019 को योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ब्रजेश पाठक का विभाग बदलकर विधायी, न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्रालय कर दिया गया.

2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ब्रजेश पाठक को लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और उन्हें दूसरी बार जीत हासिल हुई. इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र सिंह गांधी को 40,000 के बड़े अंतर से पराजित किया.

प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. ब्रजेश पाठक 25 मार्च, 2022 को उत्तर प्रदेश के 7वें उपमुख्यमंत्री बने. वर्तमान में, ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री है.

ब्रजेश पाठक की संपत्ति (Brajesh Pathak Net Worth)

2022 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार ब्रजेश पाठक की कुल संपत्ति 10 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको ब्रजेश पाठक की जीवनी (Brajesh Pathak Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine